नवनियुक्त IFWJ प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार गौड़ का किया अभिनंदन

श्याम भक्ति परिवार और गीता प्रचार मंडल का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),नवनियुक्त IFWJ प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार गौड़ का किया अभिनंदन। वरिष्ठ पत्रकार राजीव गौड़ को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए श्याम भक्ति सेवा संस्थान एवं गीता प्रचार मंडल की ओर से सचिव राजेश लोढ़ा की अध्यक्षता और श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत के निर्देशन में सम्मान किया गया।

इसे भी पढ़ें – सांगरिया पुल चढ़ते बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला,मौत

श्याम भक्ति सेवा संस्थान के कार्यवाहक सचिव हेमंत ललवानी ने बताया कि समारोह में संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राजीव गौड़ का शॉल,माला,बुके और साफा पहनाकर स्वागत, अभिनंदन किया। अध्यक्षता सचिव राजेश लोढ़ा ने कहा कि राजीव गौड़ ने तीन दशकों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके अनुभव और संघर्ष को देखते हुए उन्हें प्रदेश स्तर की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने कहा कि राजीव गौड़ विभिन्न पत्रकार संगठनों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं तथा लंबे समय से पत्रकारों के हितों की रक्षा और समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत रहे हैं। वे राजस्थान सरकार की सूचना और जनसंपर्क विभाग की समस्या समाधान समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति से पत्रकार समाज को नई ऊर्जा और उम्मीद मिली है।

समारोह में कन्हैया लाल सबनानी, नवीन भाटी,लक्की गोयल, मनीष गहलोत,कृष्णा गौड़,पुखराज जांगिड,तन्मय भाटी,अनुपमा सांखला,राजूराम जांगिड एवं हितेन्द्र सिंह उपस्थित थे। सभी ने गौड़ का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं।


हार्दिक बधाई के विज्ञान पर विशेष छूट का लाभ उठाइए 9414135588 पर संपर्क कीजिए।