विद्यार्थियों ने मनाया नो बैग डे

जोधपुर(डीडीन्यूज),विद्यार्थियों ने मनाया नो बैग डे। शेरगढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारखा का पाना,देवराजगढ़ में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए नो बैग डे का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने सक्रियता से भाग लिया।

राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक दिलीप कुमार मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 2020 में ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम शुरू किया,जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को बस्ते के बोझ,परीक्षा का डर और गृहकार्य से मुक्त करके आनंदपूर्ण और दबाव-मुक्त सीखने का माहौल देना है।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। हाल ही में कार्यक्रम की निर्देशिका में ‘हरियालो राजस्थान’, ‘नागरिक शिष्टाचार’,’जल संरक्षण’ जैसी नई थीम आधारित गतिविधियाँ जोड़ी गई हैं। ये विद्यार्थियों को अपने परिवेश के प्रति जागरूक बनाती हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करती हैं।

यह पहल स्कूल शिक्षा को सिर्फ किताबों तक सीमित न रखकर जीवन मूल्यों,रचनात्मकता और व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ती है, जिससे सीखा गया ज्ञान स्थायी होता है। इसके तहत शनिवार को थीम व स्तरानुसार गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें चतुर्थ शनिवार के लिए निर्धारित थीम खेल-खेल विज्ञान के अंतर्गत कक्षा 1 से 2 अंकुर समूह के लिए पेड़ के विभिन्न भाग,कक्षा 3 से 5 प्रवेश समूह के लिए पेड़ के विभिन्न भाग (अभिनय) तथा कक्षा 6 से 8 दिशा समूह के लिए यदि मैं होता तो? व गुड टच व बैंड टच में फर्क कैसे समझे इस बारे में सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से जानकारी साझा की।

व्यापारी समिति का तीन दिवसीय भंडारा शुरू

इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रधान गायडसिंह ने कहा कि नो बैग डे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत उपयोगी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी अपने कौशल और प्रतिभा को विकसित कर सकते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान शिक्षक संस्था प्रधान गायडसिंह राठौड़,सबीर खान, दिलीप कुमार मीना,शिवराम आर्य, विक्रम मेघवाल,संदीप कुमार, शारीरिक शिक्षक चुतर सिंह,मंजू सोनी आदि उपस्थित थे।