विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लायंस क्लब वेस्ट शक्ति ने किया 20 वरिष्ठ जन का सम्मान

‘सेवा ही सच्चा उत्सव है,आओ खुशियाँ बांटे’ की भावना से किया सम्मान

जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लायंस क्लब वेस्ट शक्ति ने किया 20 वरिष्ठ जन का सम्मान। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 21अगस्त को लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति की ओर से क्लब अध्यक्ष प्रेम लता दवे की अध्यक्षता में ‘सेवा ही सच्चा उत्सव है,आओ खुशियाँ बांटे’ की भावना के साथ विभिन्न स्थानों पर जाकर 20 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया।

क्लब अध्यक्ष प्रेमलता दवे ने बताया कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर क्लब की ओर से 20 वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर जाकर तिलक लगाकर,पुष्प माला पहनाकर,उनके चरण स्पर्श किए और मिठाई,श्रीफल व उपहार देकर उन सभी का सम्मान किया। वरिष्ठ जन के साथ बातचीत कर उनकी दिनचर्या आदि जानी। सभी के उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नचित्त जीवन की शुभकामनाएं दी। सम्मान पाकर सभी वरिष्ठजन के चेहरे खिल उठे।उन्होंने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया।

डॉ विकास राजपुरोहित सिटी ब्रांच के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष अगस्त माह की 21 तारीख को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 1991 में मनाया गया था। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य वृद्धों को प्रभावित करने वाले कारकों और मुद्दों,उनके स्वास्थ्य में गिरावट,वृद्धों के साथ दुर्व्यवहार आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।