करंट लगने से युवक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),करंट लगने से युवक की मौत।शहर के निकट लूणी तहसील के भटिण्डा गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। उसके चचेरे भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

लूणी पुलिस ने बताया कि भटिण्डा गांव निवासी 28 वर्षीय प्रभुदास पुत्र पूनमदास वैष्णव को करंट लगने पर परिजन अस्पताल लेकर आए थे। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके चचेरे भाई बजरंगदास ने मर्ग में रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुुपुर्द किया गया।