अलग अलग जगहों से तीन बाइक चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),अलग अलग जगहों से तीन बाइक चोरी।शहर में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से तीन गाडिय़ां चुराई। संबंधित थानों में इस बाबत रिपोर्ट दी गई।
प्रताप नगर थाने में दी रिपोर्ट में अजीत कॉलोनी रातानाडा निवासी कैलाशदान पुत्र हिंगलाज दान चारण ने पुलिस को बताया कि 20 अगस्त को वह आखलिया चौराहा क्षेत्र में आया जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
इसी तरह बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में नारनाड़ी निवासी विक्रम पुत्र जोराराम मेघवाल ने पुलिस कोबताया कि 19 अगस्त को वह राजस्थान ग्रामीण बैंक बोरानाडा आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: मारवाड़ जंक्शन थानान्तर्गत दुदोर हाल एयरफोर्स क्षेत्र में रहने वाले नरेन्द्र कुमार पुत्र बींजाराम सरगरा ने अपनी बाइक लेकर गोरा होटल सरदारसमंद रोड पर आया था। जहां बाजार से उसकी बाइक चोरी हो गई।