दादा की ऑटो में सवार स्कूली बच्चे घायल,सड़क किनारे खड़े डंपर में घुसा ऑटो
जोधपुर(डीडीन्यूज),दादा की ऑटो में सवार स्कूली बच्चे घायल,सड़क किनारे खड़े डंपर में घुसा ऑटो।शहर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के बाद कुछ बच्चे ऑटो में सवार होकर अपने घर की तरफ लौट रहे थे। तब ऑटो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े नगर निगम के डंपर से टकरा गई। जिससे दो बच्चे चोटिल हो गए। ऑटो में छह बच्चे सवार थे। ऑटो का चालक घायल बच्चों का रिश्ते में दादा लगता है।
दिशा भटकने के बाद जातरू गलत साइड में आ गए,कार से दो जातरूओं की मौत
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि शुक्र वार को चौखा के पास में एक ऑटो चालक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े नगर निगम के डंपर से भिड़ गया। ऑटो में छह बच्चें सवार थे जोकि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से वापिस लौट रहे थे। दो बच्चे हल्की चोटें लगी। ऑटो का चालक इनका रिश्ते में दादा लगता है। किसी प्रकार का केस दर्ज नहीं कराया गया है। बच्चे मारवाड़ नगर के रहने वाले है।लिव इन में रहने वाली महिला की संदिज्ध हालात में मौत : जहर देकर मारने का आरोप