कृषि कार्य करते करंट से कृषक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),कृषि कार्य करते करंट से कृषक की मौत। निकटवर्ती मथानिया के मांडियाई खुर्द गांव में कृषि कार्य करते एक कृषक की करंट लगने से मौत हो गई। वह अर्थ में पानी डाल रहा था,तब उस करंट लगा। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा।
यह भी पढ़िए – मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्यि में 14 अगस्त को भाजपा निकालेगी तिरंगा रैली
मथानिया पुलिस ने बताया कि मांडियाई खुर्द के नेमाराम पुत्र बाबूलाल जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें
बताया कि उसका चचेरा भाई 24 वर्षीय मदाराम पुत्र चंपाराम जाट खेत पर कार्य कर रहा था। तब वह अर्थ में पानी डाल रहा था। इससे उसे करंट लग गया और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए