संदिग्ध हालात में मौताणे वाले घर में दस तोला सोने के आभूषण चोरी
- नौकरों से पूछताछ में कोई सुराग नहीं
- पीड़ित ने आशंका जताते हुए दी रिपोर्ट
- दादी के निधन पर एजेंसी के जरिए बुलाया गया नौकरों को
जोधपुर(डीडीन्यूज),संदिग्ध हालात में मौताणे वाले घर में दस तोला सोने के आभूषण चोरी। शहर के प्रताप नगर स्थित कमला नेहरू नगर सी सेक्टर में एक मौताणे वाले घर में संदिज्ध हालात में चोरी हो गई। पीडि़त ने घर में रखे दो नौकरों पर आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी। पुलिस पूछताछ में नौकरों ने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। जेवरात 4 अगस्त को सुरक्षित थे,9 अगस्त को गायब थे। अलमारी की चाबी लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इस बीच में घर में रिश्तेदारों का आना जाना भी रहा था। फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है।
यह भी पढ़िए – जोधपुर: उत्साह पूर्वक मनाई डॉ रंगनाथन की 133वीं जयंती
प्रतापनगर थाने के एएसआई भजनीराम ने बताया कि कमला नेहरू नगर सी-74 में रहने वाले अनुराग पुत्र जुगल किशोर माहेश्वरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनके घर पर 26 जुलाई को उनकी दादी गोपीदेवी का निधन हो गया था। इस पर घरेलु कामकाज के लिए एजेंसी के जरिए दो घरेलु नौकरी राम एवं भरत बहादुर को लगाया गया था। 4 अगस्त को उनके द्वारा अलमारी में रखे गहने चैक करने पर वे सही सलामत थे। मगर 9 अगस्त को चैक करने पर अलमारी से गहनें नदारद थे। गहनों में दस तोला वजनी के आइटम जिनमें सोने की चूडिय़ां,कंगन,मंगल सूत्र इत्यादि थे।
एएसआई भजनीराम ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के साथ ही दोनों नौकरों को बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर कर दी। चोरी अलमारी के ऊपर रखी चाबी से उसे खोलकर अंजाम दिया गया है। जिस कमरे में बैठक होती थी वहां पर केवल रिश्तेदारों का ही आगमन होता था। नौकरों ने कमरों में जाने से इंकार दिया।
इन नौकरों से पहले भी एक नौकर था,मगर वह तो पहले ही जा चुका था। 4 अगस्त को तो गहनें भी सुरक्षित थे। गहने 4 अगस्त से 9 अगस्त के बीच चोरी हुए है। 9 को संभालने पर वे नहीं मिले। एएसआई भजनीराम के अनुसार प्रकरण दर्ज किया गया है, अग्रिम जांच की जा रही है।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए