जोजरी प्रदूषण एवं जलभराव समस्या पर समीक्षा बैठक
- सम्भागीय आयुक्त ने की उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक
- अवैध निकासी पर कड़ी कार्यवाही
- स्थाई समाधान के निर्देश
- रीको क्षेत्र में अवैध निकासी लाइनों को हटाने के आदेश
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोजरी प्रदूषण एवं जलभराव समस्या पर समीक्षा बैठक। सम्भागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जोजरी नदी में हो रहे प्रदूषण एवं नदी के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यह भी पढ़िए – जोधपुर: चोरी की आरोपी तीन महिलाएं प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
डॉ.सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी औद्योगिक इकाइयां या अन्य स्रोत RIICO ड्रेनों में प्रदूषित जल का अवैध निस्तारण कर रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा और आवश्यकतानुसार दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
रीको क्षेत्र में अवैध निकासी लाइनों को हटाने के आदेश
बैठक में सम्भागीय आयुक्त ने रीको क्षेत्र में मौजूद सभी अवैध निकासी लाइनों को तुरंत हटाने और नालों की नियमित व प्रभावी सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाए, ताकि बरसात के मौसम में नागरिकों और औद्योगिक क्षेत्रों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
नदी संरक्षण को प्राथमिकता
डॉ.सिंह ने जोजरी नदी के प्रदूषण नियंत्रण और जलभराव रोकथाम को क्षेत्र की पर्यावरणीय सुरक्षा व सतत विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी विभागों से समन्वित प्रयास करने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदूषण स्रोतों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए,दोषी इकाइयों की पहचान कर कठोर दंड दिया जाए तथा नदी संरक्षण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिमाह प्रस्तुत की जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित विभागों द्वारा जोजरी नदी एवं उसकी सहायक नालियों में प्रदूषण रोकने के लिए दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक उपायों को प्राथमिकता दी जाएगी,ताकि स्वच्छ जल प्रवाह और पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सके।
बैठक में आईजी रेंज राजेश मीणा, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,जिला कलक्टर,जोधपुर गौरव अग्रवाल, जिला कलक्टर बालोतरा सुशील कुमार सहित संबंधित विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए