बिना नंबर की फॉरच्यूनर ने तोड़ी ए श्रेणी की नाकाबंदी,पुलिस जवानों ने पीछे हटकर बचाई जान

पीछा कर चार बदमाशों को पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),बिना नंबर की फॉरच्यूनर ने तोड़ी ए श्रेणी की नाकाबंदी,पुलिस जवानों ने पीछे हटकर बचाई जान। आगामी पंद्रह अगस्त को जोधपुर में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कमिश्नरेट पुलिस हर थाना,नाकों व चौराहों पर नाकाबंदी कर रही है।नौ अगस्त की रात को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने डीपीएस सर्किल पर वाहनों की जांच के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी कर रखी थी लेकिन तेज गति से आई बिना नंबर की फॉरच्यूनर गाड़ी इस नाकाबंदी को तोडक़र भाग गई।

इसे भी पढ़ेंजोधपुर: पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में निकाला रूट मार्च

गाड़ी की टक्कर से बैरिकेड्स नीचे गिर गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना देने पर पुलिस ने पीछा व घेराबंदी कर उस कार को पकड़ा। उसमें बैठे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें एक वांटेड निकला है। इसके अलावा उनके एक साथी को भी बाद में पकड़ा।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वर चंद पारीक ने बताया कि नौ अगस्त की रात को डीपीएस चौराहे पर नाकाबंदी की थी। रात करीब 11.40 बजे पाल बालाजी की तरफ से डीपीएस चौराहे की ओर काले रंग की बिना नंबर की फॉरच्यूनर गाड़ी तेज गति से खतरनाक ढंग से आते हुए दिखाई दी। वहां पर मौजूद जाब्ते ने दूर से हाथ का इशारा देकर रुकने के लिए कहा, तो फॉरच्यूनर के ड्राइवर ने स्पीड और बढ़ा दी। वह गाड़ी को नाकाबंदी तोड़ते हुए आगे डाली बाई मंदिर तिलवाड़ा चौराहे की तरफ रॉन्ग साइड की ओर भगा ले गया।

इस दौरान वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में चार लोग बैठे दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने वायरलैस के जरिए गाड़ी के बारे में कंट्रोल रूम को सूचना दी। वहीं पुलिस की अन्य टीमों को सूचित किया गया। जिस पर राजीव गांधी नगर की पुलिस टीम द्वारा ड्राइवर सहित तीन लोगों को गाड़ी के साथ पकड़ा गया।

इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस ने बिना नंबर की गाड़ी के ड्राइवर रामेश्वर नगर बासनी निवासी छैल्लू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह,इंद्रोका निवासी अचल सिंह पुत्र भंवर सिंह और जयपाल सिंह पुत्र भंवर सिंह को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी इंद्रोका निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र पर्वत सिंह को बाद में पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि छैलूसिंह फ्रॉडस्टर है। वह यूएसडीटी का कार्य करता है एवं वर्तमान में लूट के मामले में जयपुर कमिश्नरेट के बजाज नगर थाने का वांछित है। साथ ही छैलूसिंह गुडगांव हरियाणा पुलिस के भी एक प्रकरण में वांटेड है। मुलजिम छैलूसिंह से पूछताछ जारी है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए