बाड़मेर-ऋषिकेश स्टेशनों के बीच ट्रेनों का संचालन बहाल

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाड़मेर-ऋषिकेश स्टेशनों के बीच ट्रेनों का संचालन बहाल। बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार से संचालन बहाल किया जा रहा है। ट्रेन बाड़मेर और ऋषिकेश स्टेशनों से पूर्व की तरह चलेगी।

जोधपुर: विश्व स्तनपान सप्ताह संपन्न

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशनों के बीच चट्टान गिरने से रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिससे 5 अगस्त को ऋषिकेश-बाड़मेर तथा 7 अगस्त को बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा।

उपरोक्त रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त होने के बाद जहां बुधवार को ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस निर्बाध रूप से चलकर गुरुवार को बाड़मेर पहुंच गई वहीं ट्रेन 14888,बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस शुक्रवार को निर्धारित समयानुसार चलेगी।