Doordrishti News Logo

जोधपुर: सूने मकान से नगदी जेवरात पार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सूने मकान से नगदी जेवरात पार।शहर के विवेक विहार स्थित तनावड़ा फांटा में आदर्श नगर में एक मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। इस बारे में अब विवेक विहार थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई है।

जोधपुर: शादी के अगले दिन दुल्हन बालकनी कूदकर भागने लगी नीचे गिरने से पैर फ्रेक्चर

विवेक विहार पुलिस ने बताया कि तनावड़ा फांटा स्थित आदर्श नगर गली नंबर 2 निवासी उम्मेदाराम पुत्र पोलाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका घर सूना था और परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। 1 अगस्त को चोर घर से सोने की रखड़ी, मादलिया,कानों की दो जोड़ी लूंग और पांच हजार की नगदी चुरा कर ले गए। पुलिस ने अब मामले में जांच आरंभ की है।