शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समीप सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमाएं स्थापित करने पर मंथन

जसोल फांटा पर प्रवेश द्वार निर्माण हेतु विभागीय समन्वय के साथ आगे बढ़ेगी कार्यवाही

जोधपुर(डीडीन्यूज),शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समीप सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमाएं स्थापित करने पर मंथन। सम्भाग स्तरीय प्रतिमा स्थापना समिति एवं प्रवेश द्वार निर्माण समिति की बैठक सोमवार को सम्भागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई।

इसे भी पढ़िएगाजोधपुर: राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में द फ्लोरा फाउंटेन का शुभारंभ

बैठक में गौरव पथ जोधपुर पर पूर्व में स्थापित शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा के समीप शहीद सुखदेव एवं शहीद राजगुरु की प्रतिमाओं की स्थापना के प्रस्ताव पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बालोतरा जिले के जसोल फांटा जसोल रोड पर प्रवेश-द्वार निर्माण के प्रस्ताव पर भी समिति ने गहन चर्चा की। दोनों ही प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए विभागीय समन्वय,स्थलीय निरीक्षण तथा आवश्यक तकनीकी परीक्षणों के पश्चात कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

बैठक में जिला कलक्टर,जोधपुर गौरव अग्रवाल,जिला कलक्टर बालोतरा सुशील कुमार,उपायुक्त पुलिस (यातायात)जोधपुर शैलेन्द्र सिंह,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,वरिष्ठ नागरिक नियोजक भूपेंद्र,स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर की उपनिदेशक आकांक्षा बैरवा, सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर, नगर विकास न्यास बालोतरा,नगर निगम जोधपुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे तथा पुलिस अधीक्षक बालोतरा रमेश कुमार वीसी के माध्यम से जुड़े।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए 

You missed