जोधपुर: पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर की थी चचेरे भाई की हत्या
- चचेरे भाई की हत्या प्रकरण
- पुलिस ने 36 घंटे तक सर्च अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ा
- फोन नहीं होने से पकडऩा बना चुनौती
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर की थी चचेरे भाई की हत्या। विवेक विहार थानान्तर्गत मोगड़ा कलां गांव में शनिवार शाम लोहे के रॉड से अपने चचेरे भाई की की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी खंगार राम उर्फ वनाराम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने खंगारराम को पकडऩा बड़ी चुनौती थी क्योंकि वह मोबाइल फोन को इस्तेमाल नहीं करता था और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए गांव के कच्चे रास्तों से भाग गया था। पुलिस ने फिर भी सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करते हुए रास्ते का मैप बनाया और करीब 12 गांवों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की।
खंगारराम खेतों में फसलों में छिप गया था। वह बड़ी राशि लेकर बाहर भागने की फिराक में था तब चौकस पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
बोरानाडा: एक ही रात में हुई तीन चोरियों का खुलासा
यह है मामला
गौरतलब है कि अशोक सांई की उसके चचेरे भाई खंगारराम ने दो अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रॉड से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अशोक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। खंगारराम ने अशोक की पत्नी और बच्चों को भी मारने की कोशिश की लेकिन वे घर में दरवाजा बंद कर छिप गए थे।
मोटरसाइकिल लेकर हुआ था फरार
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मोटर साइकिल से फरार हो गया और मोबाइल फोन भी उसके पास नहीं था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
आरोपी खेतों और गांवों में छिपता रहा,लेकिन लगातार दबाव के कारण पुलिस ने मोगड़ा गांव के सुनसान इलाके में उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि पुरानी जमीन विवाद के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।