मादक पदार्थ तस्करी और जुआरियों की धरपकड़

  • पुलिस का अभियान
  • पुलिस का एरिया डोमिनेशन
  • 693 स्थानों पर दबिश 221 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
  • मादक पदार्थ डोडा पोस्त,अफीम का दूध,गांजा और अवैध शराब बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),मादक पदार्थ तस्करी और जुआरियों की धरपकड़। कमिश्ररेट पुलिस ने पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के दिशा निर्देश पर रविवार को एरिया डोमिनेशन चलाकर मादक पदार्थ तस्करों और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की। एरिया डोमिनेशन के आधार पर जिला पूर्व एवं पश्चिम में 693 स्थानों पर रेड दी गई और 221 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मादक पदार्थ डोडा पोस्त,गांजा और शराब को जब्त कर प्रकरण दर्ज किए गए।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के दिशा निर्देश पर डीसीपी पूर्व अमित जैन, डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में कमिश्ररेट के थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई कर अवैध डोडा पोस्त, गांजा और शराब को जब्त किया गया। कमिश्ररेट में दो दर्जन से ज्यादा जुआरी भी पकड़े गए हैं।

अवैध डोडा पोस्त जब्त 
जिला पूर्व में बनाड़ पुलिस ने राम नगर में खेड़ी सालवा डांगियावास हाल नांदड़ी राजस्थान अस्पताल के पीछे रहने वाले प्रेमाराम पुत्र काना राम विश्रोई को गिरफ्तार कर 1 किलो 136 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। इसी तरह करवड़ पुलिस ने देसूरिया विश्रोईयान में कैलाश पुत्र श्यामलाल विश्रोई से अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।

मथानिया पुलिस ने खारडा मेवासा निवासी ओमप्रकाश पुत्र मूलचंद को पकड़ा और 910 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। महामंदिर पुलिस ने दाधिच नगर निवासी सुनील दाधिच से 24 ग्राम डोडा जब्त किया। बोरानाडा पुलिस ने पाल में राजेश्वर किराणा स्टोर के पास से सिणली लूणी निवासी मांगीलाल पुत्र रामाराम पटेल से 9 किलो 369 डोडा पोस्त बरामद किया। झंवर पुलिस ने धवा स्थित ढाकों की ढाणी में मुकेश पुत्र मेकाराम विश्रोई से अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।

कुड़ी भगतासनी पुलिस ने मीरानगर झालामंड निवासी संदीप पुत्र सुमेर राम से 11 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। जबकि भगत की कोठी पुलिस ने ओम कॉलोनी सरस्वती नगर निवासी नरपत पुत्र शंकर चौहान को क्षेत्र में ही 567 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। 8 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए जिसमें गिरफ्तार 10 अपराधी के कब्जे से अवैध डोडा पोस्त 68 किलो 49 ग्राम,अवैध अफीम का दूध 01 किलो 136 ग्राम व 567 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।

जोधपुर: एक दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद चले चाकू

अवैध शराब बरामद 
पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की।डांगियावास,माता का थान, रातानाडा,महामंदिर,एयरपोर्ट, नागौरी गेट,बासनी,सूरसागर, देवनगर,बोरानाडा आदि थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के साथ दर्जन भर लोगों को पकड़ा।

स्थाई वारंटी एवं मफरूर भी पकड़े 
पुलिस ने अभियान चलाकर 101 स्थाई वारंटी,उद्घोषित अपराधी, मफरुर,गिरफ्तारी वारंटी में वांछित अपराधी पकड़े। 47 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा,लोक शांति भंग करते,शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।

इनामी को भी पकड़ा 
एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना झंवर द्वारा एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा का 5000 रूपये का इनामी अभियुक्त को पकड़ा गया। एचएस (हिस्ट्रीशीटर), हार्डकोर अपराधीयों की चैकिंग के समय 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025