जोधपुर: हनीट्रैप प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: हनीट्रैप प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार।लोहावट पुलिस ने हनीट्रैप के दर्ज मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हनीट्रैप प्रकरण में वांछित आरोपी हरिओम नगर भेड पुलिस थाना ओसियां निवासी रामसुख पुत्र हरसुखराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने योजना बनाकर महिला से फोन करवाकर स्कूटी खराब होने का बहाना बनाकर पीडि़त को सुनसान जगह पर बुलाकर अपहरण किया था और महिला आरोपी के साथ आपतिजनक वीडियो बनाकर झूठा मुकदमा करवाने की धमकी देकर गहनों व पैसों की मांग की। प्रकरण वांछित आरोपी रामसुख घटना के बाद से फरार चल रहा था।
रामदेवरा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर
आरोपी लगातार अपने छुपने की जगह बदल रहा था। प्रकरण में एक आरोपी मांगीलाल को पहले गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।