जोधपुर: जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

34 छात्राओं को स्कूटी वितरित

  • बेटियाँ हैं नए भारत की शक्ति और प्रेरणा- शेखावत
  • प्रदेश सरकार शैक्षणिक उन्नयन एवं युवा कल्याण के लिए कटिबद्ध- पटेल

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न। जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम शनिवार को महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान प्रतापनगर में संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगा राम पटेल के मुख्य आतिथ्य व
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता एवं में सम्पन्न हुआ।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत ने कहा कि बेटियाँ आज न केवल परिवार,बल्कि पूरे राष्ट्र का मान बढ़ा रही हैं। जिन परिस्थितियों में उन्होंने सफलता अर्जित की है, वह साहस,संकल्प और सेवा भाव का प्रतीक है।उनमें भारत के भविष्य की झलक दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि अभावों में पली-बढ़ी बेटियाँ जब शिक्षा को सेवा का माध्यम बनाकर समाज के प्रति योगदान देती हैं,तो वह स्वयं नई क्रांति का सूत्रपात करती हैं। उनका आत्मविश्वास,मेहनत और समर्पण उन्हें प्रेरणा का स्रोत बनाता है।आज की बेटियाँ केवल सपना नहीं देख रही,बल्कि उसे साकार भी कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि अमृत काल में भारत जिस बदलाव की ओर अग्रसर है,उसमें बेटियों की भूमिका निर्णायक होगी। वे बदलाव की वाहक और विकसित भारत की आधारशिला बन रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक जब भारत विकसित राष्ट्र बनेगा,तब उसकी सबसे सशक्त भूमिका इन बेटियों की होगी,जो अपने संकल्प और संघर्ष से समाज को नई दिशा दे रही हैं।

संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शैक्षणिक उन्नयन एवं युवा कल्याण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उ विद्यालय और महाविद्यालय तक सुगम पहुंच के लिए राज्य सरकार द्वारा केवल 18 माह में काली बाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत 32 हजार 907 स्कूटियों का वितरण और 10 लाख 51 हजार साइकिलों का वितरण किया गया है।

पटेल ने कहा कि बच्चों के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी के महत्व को देखते हुए 89 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट और लैपटॉप का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के इसी क्रम में आरटीई के तहत 2 लाख से अधिक नव प्रवेशित विद्यार्थियों की 907 करोड़ रुपये फीस का पुनर्भरण किया गया है। उन्होंने कहा बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना में डेढ़ लाख रुपये की राशि दी जा रही है।

प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम- किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

शिक्षा मंत्री ने वर्चुअली जुड़कर दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्चुअली जुड़कर छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक सूरसागर देवेन्द्र जोशी ने कहा राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें शिक्षित और स्वावलंबी बना रही है।
इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम में सत्र 2021-22 के लिए 10 और 2022-23 के लिए 24 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई।

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में नगर निगम दक्षिण के उपमहापौर किशन लड्डा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओम सिंह राजपुरोहित,राजेन्द्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी,मनोहर लाल पुंगलिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026