केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का शनिवार को जोधपुर आएंगे
जोधपुर(डीडीन्यूज),केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का शनिवार को जोधपुर आएंगे। भारत के विधि और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार 2 अगस्त को जोधपुर आएंगे।
मेघवाल प्रातः 10.25 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे,जहां से वे स्टेट गेस्ट हाउस में विश्राम हेतु प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 11.15 बजे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जयपुर: प्रधानमंत्री शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी करेंगे
स्थापना दिवस समारोह के बाद मेघवाल जोधपुर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा लेंगे तथा दोपहर 2 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे।