जोधपुर: हत्या के आरोप में अब तक तीन गिरफ्तार
- हमले में घायल दुकानदार की मौत प्रकरण
- एक को पहले किया गया गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: हत्या के आरोप में अब तक तीन गिरफ्तार।डांगियावास थानान्तर्गत सालवा कला गांव में दुकानदार की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में तीन नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी।
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में मंगलवार को मनीष को गिरफ्तार किया गया था। दो और आरोपी बबलू पुत्र हड़मान मेघवाल और सुनील पुत्र मानाराम को आज गिरफ्तार किया है। अन्य शामिल आरोपियों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट में तीन लोगों को नामजद किया गया है।
पुलिस के अनुसार सेवकीखुर्द गांव निवासी महिपाल मेघवाल की सालवा कला गांव में मोबाइल की दुकान है। वह मोबाइल शॉप लॉक कर मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहा था। सुनील मेघवाल भी उसके साथ था। सालवा कला गांव से बाहर निकलते ही पहले से मौजूद चार-पांच युवकों ने आड़े फिरकर महिपाल की बाइक रुकवाई।
जोधपुर: सालवा कलां व केलावा कलां में किया पौंधारोपण
आपसी रंजिश के चलते हमलावरों ने लाठी,रॉड व चाकू से महिपाल पर हमला कर दिया। जिससे उसके दोनों पैर और सिर में गंभीर चोटें आई। शरीर के अन्य हिस्सों में घाव हुए। सुनील ने बीच बचाव किया तो सभी आरोपी अपनी दोनों मोटर साइकिल पर भाग गए। बाद में सुनील ने परिचित को फोन कर बुलाया और गंभीर हालत में घायल को अस्पताल ले गए,जहां उसकी मौत हो गई है।
घायल के पिता रामूराम ने गोदावास निवासी बबलू,मनीष,सालवा कला निवासी सुनील और 3-4 अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।