जोधपुर: नकबजनी के बाद 4500 किमी दूर भागा नकबजन पांच राज्यों में पीछा कर कर्नाटक से पकड़ लाई पुलिस

ग्रामीण पुलिस का ऑपरेशन खुलासा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नकबजनी के बाद 4500 किमी दूर भागा नकबजन पांच राज्यों में पीछा कर कर्नाटक से पकड़ लाई पुलिस।जोधपुर ग्रामीण की ओसियां थाना पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत एक नकबजनी की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने वारदात के बाद फरार हुए आरोपी को दस दिन में पांच राज्यों तक पीछा कर कर्नाटक से दस्तयाब किया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही चोरियों की रोकथाम व खुलासे के लिए सभी थानाधिकारियों एव जिला विशेष टीम के प्रभारी को निर्देश दिए गए थे। इस पर पुलिस थाना ओसियां की टीम ने बालो की ढाणी में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर शातिर नकबजन गिलाकौर पुलिस थाना चामू निवासी प्रेमसिंह पुत्र उम्मेदसिंह को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था। जिसे पकडऩे के लिए टीम ने दस दिन तक पांच राज्यों में उसका पीछा किया। बाद में उसे कर्नाटक से पकड़ा गया। आरोपी आला दर्जे का नकबजन है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। साइबर सैल के कांंस्टेबल सुरेश डूडी की लगातार तकनिकी डाटाबैस एवं आसूचना के आधार पर वह पकड़ा गया है।