जोधपुर: पानी भरते युवती कुएं में गिरी,मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पानी भरते युवती कुएं में गिरी,मौत।शहर के निकटवर्ती खारडा गांव में एक युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वह कुएं पर पानी भर रही थी और पैर फिलसने से अंदर गिर गई। इस बारे में उसके पिता की तरफ से एयरपोर्ट थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

जोधपुर: ईएसआई अस्पताल के आवासीय क्वार्टर और सूने मकान में चोरी

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि खारडा निवासी धनराज पुत्र किशन राम नायक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पुत्री प्रियंका कुएं पर पानी भरने गई थी। वह रस्सी से पानी खींच रही थी तब वह उसमें गिर गई। उसे पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।