Doordrishti News Logo

जोधपुर : ऊंटों से भरा ट्रक पकड़ा 16 ऊंटों को ऊंटशाला भिजवाया

  • आरटीओ दस्ते ने अलसुबह ट्रक को रुकवा ली तलाशी
  • चालक पर केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),ऊंटों से भरा ट्रक पकड़ा 16 ऊंटों को ऊंटशाला भिजवाया। शहर के शताब्दी सर्किल के पास में आरटीओ ने वाहनों की चैकिंग के समय एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली। ट्रक में 16 ऊंट लादे हुए थे। जिस पर चालक से ऊंटों के संबंध में बिल,बिल्टी आदि मांगे गए तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर ऊंटों को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मान बाद में ऊंटशाला में भिजवाया गया। आरटीओ अफसर ने चालक के खिलाफ कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी है। अग्रिम जांच की जा रही है।

कुड़ी थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि आरटीओ एमवीआई क्षिप्रा पारिक वाहनों के चैकिंग के समय शताब्दी सर्किल पर तैनात थी। तब एक ट्रक को आते देख उसे रुकवाया गया। ट्रक को चैक करने पर उसमें 16 ऊंटों को लादा हुआ था। जिस पर उसके चालक उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी वसीम से पूछताछ की गई तो वह ऊंटों के संबंध में कोई बिल या बिल्टी पेश नहीं कर पाया।

जोधपुर : हिस्ट्रीशीटर और उसके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज

ऊंटों को जब्त किए जाने के साथ उन्हें बाद में ऊंटशाला भिवाया गया। थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि चालक को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है,मगर इस बारे में अग्रिम जांच की जा रही है।

Related posts: