भगत की कोठी-भीलड़ी डेमो ट्रेन के संचालन समय में 21 से आंशिक परिवर्तन

ड़मेर-जोधपुर के भगत की कोठी और जोधपुर स्टेशनों पर आगमन का समय बदला

जोधपुर(डीडीन्यूज),भगत की कोठी-भीलड़ी डेमो ट्रेन के संचालन समय में 21 से आंशिक परिवर्तन।रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलने वाली दो ट्रेनों के संचालन समय में सोमवार से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है, जिसके तहत ट्रेन 74841,भगत की कोठी-भीलड़ी पैसेंजर भगत की कोठी से रोजाना सुबह 7.00 बजे चला करेगी।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 74841,भगत की कोठी-भीलड़ी पैसेंजर सोमवार 21 जुलाई से भगत की कोठी से अपने वर्तमान निर्धारित समय सुबह 6.35 बजे के स्थान पर संशोधित समय सुबह 7.00 बजे चलकर भीलड़ी रेलवे स्टेशन पर निर्धारित आगमन समय दोपहर 1. 45 के स्थान 2.10 बजे आगमन करेगी। उन्होंने बताया कि इससे ट्रेन के रास्ते के सभी स्टेशनों से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन होगा।

संशोधित समयानुसार ट्रेन 74841, सोमवार 21 जुलाई से भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 6.35 के स्थान पर 7.00 बजे प्रस्थान कर 7.05 बासनी,7.17 सालावास, 7.26 हनवंत, 7.35 लूणी, 7.50 सतलाना, 7.58 दूदिया, 8.10 धुंधाड़ा, 8.19 महेश नगर हाल्ट, 8.27 अजीत व 8.53 समदड़ी पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन 9.08 बजे बामसीन, 9.17 राखी 9.26 मोकलसर, 9.39 बालवाड़ा, 9.47 बिशनगढ़, 10.14 जालोर,10.29 जागनाथजी रोड, 10.38 मारवाड़ बागरा, 10.49 बाकरा रोड,10.54 मोदरान, 11.09 भीमपुरा,11.18 लेदरमेर, 11.34 मारवाड़ भीनमाल 11.50 मारवाड़ कोरी,दोपहर 12 मालवाड़ा, और 12:09 बजे रानीवाड़ा पहुंचेगी।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के सदस्य बनने पर डॉ एमके आसेरी का जीनगर समाज ने किया स्वागत

संशोधित समय अनुसार ट्रेन 12.23 बजे मारवाड़ रतनपुर,12.31 डुगडोल,12.45 जारी,12.57 धनेरा,1.08 रामसन,1.19 जेनाल, 1.30 ओढवा व दोपहर 2.10 बजे भीलड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा करेगी।

बाड़मेर पैसेंजर का भगत की कोठी स्टेशन पर संचालन समय बदला
ट्रेन नंबर 54814, बाडमेर-जोधपुर पैसेंजर प्रतिदिन रेलसेवा 21 जुलाई से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह भगत की कोठी स्टेशन पर निर्धारित समय रात्रि 10.28 बजे आगमन व 10.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 10.50 बजे आगमन व 10.52 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर निर्धारित समय 11 बजे के स्थान पर 11.15 बजे आगमन करेगी।