पौंधारोपण कर शिक्षक को दी श्रद्धांजलि
जोधपुर(डीडीन्यूज),पौंधारोपण कर शिक्षक को दी श्रद्धांजलि। मंडल रनिंग स्टाफ सेवा ग्रुप एक पहल और एसबी मेमोरियल ट्रस्ट ने अपने प्रेरणा स्त्रोत और शिक्षक स्व सुधीर बच्छावत की स्मृति में उनके कार्यस्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,पाल गांव में पौंधारोपण किया।
डॉ एमके असेरी बने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग(एनएमसी) के सदस्य
इसमें एक पहल, ट्रस्ट के सदस्यों और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बिल्वपत्र,नीम,गुलमोहर,खारी बादाम,अशोक और सरस के पौधे रोप कर ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने पौधों की देखभाल और इस मानसून में सघन पौंधारोपण का प्रण लिया।
पौंधारोपण में एक पहल ग्रुप के सुनील पंवार,विशाल पंवार और ट्रस्ट के सूरज प्रकाश सोनी,महेश कट्टा, गजेंद्र सोथवाल और शंकर पटेल का योगदान रहा। एक पहल ग्रुप द्वारा जल्दी ही मंडल के सभी स्टेशनों पर पौधे वितरित करने का अभियान शुरू किया जाएगा।