आंशिक रद्द ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे ने बसों से गंतव्यों तक पहुंचाया
जोधपुर(डीडीन्यूज),आंशिक रद्द ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे ने बसों से गंतव्यों तक पहुंचाया। अत्यधिक बरसात से जल भराव और रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने से के कारण सोमवार आंशिक रद्द की गई ट्रेनों के मारवाड़ जंक्शन में फंसे सैंकड़ों यात्रियों को रेलवे ने सड़क मार्ग से उनके गंतव्यों तक पहुंचाया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर लूनी मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलवे स्टेशनों के मध्य भारी बरसात के कारण सोमवार को रेल सेवाओं का संचालन बाधित हो गया जिससे मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आंशिक रद्द की गई ट्रेनों के यात्रियों के लिए रेल प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई।
विधानसभा क्षेत्र-128 के बीएलओ को दिया जिला स्तरीय प्रशिक्षण
जिसके तहत ट्रेन 14822, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस, 20496,हडपसर-जोधपुर,ट्रेन नंबर 11090,पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस इत्यादि ट्रेनों को मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया था,सवार सैंकड़ों यात्रियों को पाली और जोधपुर पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से बसों की व्यवस्था की गई जिसकी प्रभावित यात्रियों ने सराहना की।