मानसून की तूफानी बारिश से पूरा शहर तरबतर

  • शहर की सड़कें बनी दरिया
  • निचली बस्तियों में भरा पानी
  • सिटी रेलवे स्टेशन घिरा पानी से
  • मकान ढहा,दीवार गिरी
  • जनहानि के समाचार नहीं

जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसून की तूफानी बारिश से पूरा शहर तरबतर।मारवाड़ में मानसून झूम कर बरस रहा है। शहर में रविवार अपराह्न 3 बजे आंधी के साथ आई तेज बारिश ने पूरे शहर को लबालब कर दिया। लगभग एक घंटे की तूफानी बारिश ने जन जीवन पर असर डाल दिया। सावन में हुई मानसून की पहली तेज बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। इस बारिश ने शहर लगभग सभी सडक़ों, गलियों को नदियों का आकार दे दिया।

इसे भी पढ़ें – प्रदेश का प्रथम ग्रीन बजट पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है-पटेल

इस बरसात ने जहां एक तरफ शानदार मौसम का एहसास कराते हुए गर्मी से राहत दिलाई वहीं दूसरी ओर सड़को,निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी भी हुई।कई जगहों पर विद्युत पोलो से चिंगारियां निकलने लगी। जिससे राहगीर घबरा गए। शहर में कई जगह यह बारिश आफत भी बनी।

पावटा पोलो क्षेत्र में एक मकान की दीवार गिर गई, महामंदिर में एक मकान भरभरा कर धराशाई हो गया। पुराने शहर की तंग गलियों में बारिश का पानी का तेज बहाव से बहने लगा। सिटी रेलवे स्टेशन में भी पानी भर गया, जिससे रेलयात्रियों को स्टेशन ने भीतर प्रवेश करने कठिनाई का सामना करना पड़ा। रेल ट्रैक भी पानी में डूब गई।

महामंदिर क्षेत्र के मसानिया गेट के निकट तेज बारिश से एक मकान भरभरा कर ढह गया,गनीमत रही कि मकान में कोई नहीं था,जिससे जनहानि नहीं हुई। पावटा सेकेंड पोलो स्थित एक मकान की दीवार गेट की फाटक सहित गिर गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

घटना के समय मकान में रह रहे परिवार का एक व्यक्ति गेट बंद कर रहा था,तभी दीवार गिर गई,व्यक्ति बाल बाल बच गया। इसमें एक बाइक दब गई। बताया गया कि कॉलोनी में जल भराव से दीवार की नींव में पानी चला गया और जमीन धंसने से दीवार गिर गई। घटना के बाद आसपास के मकानों में रहने वाले लोग भी दौडकर बाहर आ गए।

बरसात का यह दौर शाम पांच बजे तक चला। इस तूफानी बारिश से बनाड़ रोड,पाल रोड,पावटा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,एमडीएम रोड,शास्त्रीनगर,खेमका कुआं, रातानाडा,अमृतादेवी पार्क पाली रोड,बासनी,मधुवन,सरस्वती नगर, हरिओम नगर की सड़कों भरे पानी से लगे जाम में वाहन देर तक फंसे रहे,यातायात रेंग कर चला। बारिश से सडकों पर हुए गड्ढों से लोगों को भारी परेशानी भी हुई।

आज सोमवार सुबह तड़के तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो साढ़े आठ बजे तक जारी रहा। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई। कई लोगों ने आज अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा,जो स्कूल गए भी तो देरी से पहुंचे। कई स्कूलों के स्टाफ भी तेज बारिश की वजह से देरी से स्कूल पहुंचे।

आज सावन का पहला सोमवार होने से व्रत करने वाली महिलाओं को शिव मंदिर पहुंचने में परेशानी हुई,कई श्रद्धालु तो भीगते हुए मंदिर पहुंचे, क्योंकि उन्हें अपने ड्यूटी पर भी जाना था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो से तीन तक बारिश का दौर बना रह सकता है।

Related posts:

You missed