जोधपुर मंडल में 70 हजार मामलों से सवा तीन करोड़ रुपए की वसूली

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 41 हजार से भी अधिक बिना टिकट यात्री पकड़े

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर मंडल में 70 हजार मामलों से सवा तीन करोड़ रुपए की वसूली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने बिना टिकट और अनियमित यात्रा के कुल 70 हजार मामलों से लगभग सवा तीन करोड़ रुपए का राजस्व वसूलने में सफलता हासिल की है।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआर एम अनुराग त्रिपाठी के निर्देश पर वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने मंडल के सभी रेल मार्गों पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाते हुए वित्त वर्ष 2025-2026 की प्रथम तिमाही में अप्रेल,मई और जून में बिना टिकट, अनियमित यात्रा,गंदगी फैलाने, धूम्रपान करने व बिना बुक सामान के साथ यात्रा करने के हजारों मामलों से रेल राजस्व की वसूली की।

उन्होंने बताया कि ट्रेनों व स्टेशनों पर इस दौरान बिना टिकट के 41,398 मामलों से 2 करोड़ 5 लाख 26 हजार 628 रुपए,अनियमित टिकट 21639 मामलों से 1 करोड़ 11 लाख 48 हजार 854 रुपए,बिना बुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने वाले 42 मामलों में 19 हजार 476 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है।

इसके अलावा ट्रेनों और रेलवे परिसर में गंदगी करने के 6 हजार 193 मामलों से 6 लाख 69 हजार 950 तथा धूम्रपान करने के पकड़े गए 241 मामलों से 50 हजार 600 रुपए का राजस्व वसूल किया गया। जिससे रेलवे को 3 माह में 69 हजार 513 पैसेंजर्स से कुल 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार 508 रुपए का राजस्व मिला है।

जोधपुर: मिट्टी के तवे पर 70 कलाकारों ने किया अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त

रेलवे का रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस
जोधपुर रेल मंडल में बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक,बिना बुक्ड लगेज आदि के जरिए न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय बढ़ोतरी को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं।

जारी रहेगा चेकिंग अभियान
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार आगे भी जोधपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री ट्रेनों में नियमित रूप से सघन टिकट जांच अभियान जारी रहेगा। जिससे बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके। सभी यात्रियों से वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील भी की गई है।