शो रूम की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से 12 बोर गन चोरी,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),शो रूम की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से 12 बोर गन चोरी,केस दर्ज। शहर के खेत सिंह का बंगला स्थित एक शोरूम की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से 12 बोर गन चोरी हो गई। घटना 25 जून की है और अब इस बारे मेेंं महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल गन चुराने वाले का पता नहीं चला है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि संतोषी माता का मंदिर रोड पहाड ग़ंज द्वितीय निवासी अनोप सिंह पुत्र हनुमानसिंह की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया महामंदिर में ट्रेडर्स शोरूम की पार्किंग में कंपनी की गाड़ी खड़ी थी,जिसमें एसआइ एस 12 बोर गन रखी हुई थी। 25 जून को यह गन गाड़ी में नहीं मिली। काफी तलाशने पर भी उसका पता नहीं चल पाया।शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में भी पता नहीं चला। अनोप सिंह ने अब महामंदिर पुलिस थाने में 12 बोर गन चोरी का प्रकरण दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस प्रकरण की तफ्तीश में जुटी है।