जोधपुर: 12 जुलाई को दो सौ अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति-पत्र
- प्रधानमंत्री रोजगार मेला
- डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में होगा समारोह
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 12 जुलाई को दो सौ अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति-पत्र। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे,जोधपुर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन शनिवार, 12 जुलाई को किया जाएगा।
यह आयोजन जोधपुर स्थित डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में लगभग 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि जोधपुर समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा लगभग 200 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। इनमें 81 अभ्यर्थी रेलवे से हैं,जबकि शेष 13 अन्य केंद्रीय विभागों से हैं जिनमें गृह मंत्रालय,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,शिक्षा,संचार,वित्त एवं रक्षा मंत्रालय शामिल हैं।
जोधपुर: ट्रेन के जनरल कोच की सीट के नीचे मिला अवैध डोडा पोस्त
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह में प्रारंभिक 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे,इसके बाद शेष अभ्यर्थियों को विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस 16 वें रोजगार मेले में उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 9278 नवनियुक्त कर्मियों को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति दी जा चुकी है। रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है और राजस्थान में रेलवे द्वारा सतत आधार पर रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष के केंद्रीय बजट में राजस्थान को ₹9,960 करोड़ का ऐतिहासिक बजट मिला है जिससे राज्य में रेलवे अवसंरचना को नई गति मिल रही है।
क्या है रोजगार मेला?
रोजगार मेला प्रधानमंत्री की ‘सबको रोजगार’ की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना है। नवनियुक्त कर्मियों को “कर्मयोगी प्रारंभ” के माध्यम से ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण भी दिया जाएगा,जिससे वे सरकारी सेवा में दक्षता प्राप्त कर सकें।
