रेल मंत्री वैष्णव के पिताजी के निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने की संवेदना व्यक्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),रेल मंत्री वैष्णव के पिताजी के निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने की संवेदना व्यक्त। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एक दिवसीय अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे,जहां पर सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व पत्रकारों से रूबरू हुए। इसके बाद केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊलाल वैष्णव के निधन पर परिवारजनों को सांत्वना प्रदान करने के लिये उनके पैतृक निवास रातानाड़ा गये और उनके चित्र पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: ज्वैलर के भाई को वाट्सएप कॉल कर अवैध वसूली के लिए जान की धमकी
भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे जहां सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारीयों ने उनकी अगवाई की पत्रकारों से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के पिता के देहांत पर संवेदनाएं व्यक्त की साथ ही प्रदेश में हुए विमान हादसे में पायलट और सह पायलट की मौत पर दुख व्यक्त किया राठौड़ ने बस और ट्रक के बीच हुए सड़क हादसे पर भी संवेदनाएं व्यक्त की।
उदयपुर फाइल फिल्म
उदयपुर फाइल फिल्म से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकार सभी को प्राप्त है,फिल्म बनाने का अधिकार सब को है, कोर्ट में जाने का अधिकार सबको है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है यदि विरोध होता है तो राज्य सरकार का काम है कानून व्यवस्था बनाए रखना।
महाराष्ट्र में भाषा का मामला
महाराष्ट्र में भाषा के आधार पर लोगों से मारपीट पर राठौड ने कहा कि भाषा संदेश के आदान प्रदान का माध्यम है मूक बधिर भी अपना संदेश एक दूसरे को देते हैं ऐसे में भाषा के आधार पर झगड़ा उचित नहीं है। घटना के सामने आने पर उन्होंने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री से बात की और ऐसी घटनाएं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसआई भर्ती
एसआई भर्ती से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि जो पढ़ाई कर सही तरीके से सलेक्ट हुआ उसका हक क्यों मारा जाए, एक भी निर्दाेष को सजा नहीं मिलनी चाहिए और दोषी है उसे छोड़ नहीं जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भजन लाल शर्मा को पंडित कहने पर मदन राठौड़ ने कहा कि पंडित विद्वान का घोतक है भजन लाल पंडित रहेंगे। उन्होंने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सचिन पायलट को लेकर गहलोत ने उन्हें नकारा निक्कमा कहा था।
इस दौरान प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमावत,विधायक भैराराम सियोल, बाबूसिंह राठौड़,ज्योति जाणी, त्रिभुवन सिंह भाटी,नरेन्द्रसिंह कच्छवाह,राजेन्द्र बोराणा,जगराम विश्नोई,जिला महामंत्री मनीष पुरोहित,नरेश सुराणा,घनश्याम वैष्णव,पवन वैष्णव,गोविन्द गहलोत, नीलम मुंदड़ा,रिदेश भण्डारी, विकास चाण्डा,रामप्रकाश चौधरी, अनिल वैष्णव,मनीष परिहार,सुरेन्द्र डांगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
