जोधपुर: ज्वैलर के भाई को वाट्सएप कॉल कर अवैध वसूली के लिए जान की धमकी
- पुलिस जुटी पड़ताल में
- जल्द खुलासे की उम्मीद
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ज्वैलर के भाई को वाट्सएप कॉल कर अवैध वसूली के लिए जान की धमकी। शहर के भगत की कोठी क्षेत्र में रहने वाले एक ज्वैलर के भाई को बदमाश ने वाट्सएप कॉल कर अवैध वसूली के लिए धमकी दी। उससे जानमाल के बदले फिरौती मांगी गई। हालांकि राशि का उल्लेख नहीं किया गया है। ज्वैलर की तरफ से भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने प्रकरण में जल्द खुलासे की बात की है।
जोधपुर: दस पंद्रह दिन पुराना महिला का शव मिला,कंकाल में तब्दील
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि भगत की कोठी स्थित राम भवन में निवासी मनसुख ज्वैलर्स के मालिक हेमराज पुत्र सवाईराम जाखड़ ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 7 जुलाई की देर शाम उसके भाई के पास में किसी अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आया और अवैध वसूली के लिए धमकी दी। उसे जानमाल की धमकी देकर रुपयों की डिमाण्ड की गई। थानाधिकारी भादू ने बताया कि हालांकि राशि के बारे में जानकारी नहीं हुई है। वाट्सएप कॉल करने वाले बदमाश का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।
