जोधपुर: दो युवकों ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: दो युवकों ने फंदा लगाकर की खुदकुशी। शहर के बासनी और विवेक विहार थाना क्षेत्र में दो युवकों ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। घरवालों को पता लगने पर फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टर में उन्हें मृत बता दिया।
बासनी पुलिस ने बताया कि सांगरिया फांटा स्थित भोमियाजी कॉलोनी हरिश नगर निवासी 28 वर्षीय सुनील जैन पुत्र मनोहर जैन ने अपने घर में फंदा लगा लिया। परिजन को पता चलने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।
जोधपुर: निर्माणाधीन भवन पर लोहे की सांकळ डालकर लगाया फंदा
दूसरी तरफ विवेक विहार पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी स्थित सेक्टर 10 में रहने वाले 36 साल के प्रवीणसिंह पुत्र टीकम सिंह यादव ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके भाई परवेश यादव ने मर्ग में रिपोर्ट दी।