राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने किया किशोर गृह का औचक निरीक्षण

  • जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों पर की नाराजगी व्यक्त
  • सभी कमियों की रिपोर्ट 7 दिन में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को प्रेषित करने के आदेश

जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने किया किशोर गृह का औचक निरीक्षण।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने जोधपुर प्रवास के दौरान रविवार को बाल अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह का औचक एवं गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गोयल ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 एवं केन्द्रीय विनियम 2016 के तहत गृह में रह रहे देखरेख एवं विशेष संरक्षण की आवश्यकता वाले तथा विधि के उल्लंघन में संलिप्त बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। अधिनियम के अनुरूप संधारित किए जाने वाले समस्त रिकॉर्ड का गहन अवलोकन भी किया।

निरीक्षण के उपरांत गोयल ने गृह की व्यवस्थाओं एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक निदेशक को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी कमियों की रिपोर्ट आगामी 7 दिवस में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को प्रेषित की जाए।

गोयल ने गृह में नियमित काउंसलिंग,चिकित्सकीय जांच, बाल समिति एवं प्रबंधन समिति की बैठकें नियमानुसार आयोजित करने एवं उनकी कार्यवाही विधिवत संधारित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालक को संविधान में प्रदत्त समस्त अधिकार सुनिश्चित रूप से प्राप्त हों,जिससे उनका सामाजिक एवं पारिवारिक पुनर्वास सुदृढ़ रूप से हो सके।

रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार साढ़े तीन घंटे रीशेड्यूल रहेगी

उन्होंने स्टाफ का पुलिस सत्यापन, गेट प्रवेश रजिस्टर,शिकायत पेटिका की स्थिति एवं अधिनियम के अनुसार निर्धारित खाद्य मेन्यू और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान गोयल ने गृह में निवासरत बच्चों से संवाद कर उन्हें अनुशासित एवं आत्मविश्वास से भरपूर जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक समुन्द्र सिंह भाटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ.बीएल सारस्वत एवं राजकीय किशोर गृह की अधीक्षक मनमीत कौर सोलंकी भी उपस्थित थीं।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026