विकसित सड़क तंत्र बनेगा आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का सशक्त माध्यम-पटेल

  • केबिनेट मंत्री ने किया 24.82 करोड़ रुपए के सड़क कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
  • रोहिचा खुर्द में जनसभा को किया संबोधित

जोधपुर(डीडीन्यूज),विकसित सड़क तंत्र बनेगा आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का सशक्त माध्यम-पटेल। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र लूणी के रोहिचा खुर्द में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के 24 करोड़ 82 लाख 83 हजार रुपए के सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया और जनसभा को संबोधित किया।

विकसित सड़क तंत्र से राष्ट्र के संसाधनों की होती है बचत:-
पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकिकरण की दिशा में अनवरत कार्य किया जा रहा है। विकसित सड़क तंत्र आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का सशक्त माध्यम बनेगा।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा इस बजट में प्रदेश में सड़कों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 6 हजार 870 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक उन्नति का मार्ग परस्त होगा और आधुनिक सड़क तंत्र से राष्ट्र के संसाधनों की बचत होती है।

जेजेएम के लंबित काम पूरे होने पर हर घर तक पहुंचेगा नल से जल
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा सरकार ने पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए वर्षों से लम्बित परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। उन्होंने कहा पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी,शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल समझौता किया गया है।
लिफ्ट कैनाल के तृतीय फेज और जवांई पुनर्भरण परियोजना के पूर्ण होने पर जोधपुर जिले में समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा जल जीवन मिशन की समयावधि 2028 तक के लिए बढ़ा दी गई और जेजेएम के लंबित काम पूरे होने पर हर घर तक नल से जल पहुंचेगा।

राजस्थान वर्ष 2027 तक ऊर्जा क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर
पटेल ने कहा राजस्थान वर्ष 2027 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और किसान भाइयों को दिन में बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा 132 केवी के दो और 33 केवी के एक जीएसएस का कार्य पूर्ण होने पर लूणी क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान होगा।

आदान-अनुदान जल्दी ही खातों में जमा होगा
पटेल ने कहा क्षेत्र के काश्तकारों के आदान-अनुदान के सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है और लूणी क्षेत्र के किसानों के बैंक खातों में 68 करोड़ रुपये की अनुदान राशि शीघ्र जमा होगी। मूंग और बाजरा के फसल बीमा का भुगतान भी कंपनी द्वारा जल्दी ही किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा से कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक गिव अप अभियान के तहत 22 लाख लाभार्थियों ने एनएफएसए योजना का लाभ स्वेच्छा से छोड़ा है। इस अभियान के माध्यम से प्रदेश में 51 लाख नए पात्र लाभार्थियों को योजना में शामिल किया गया है।

जोधपुर: दोस्ती और सैक्सुअल हैरेसमेंट का दबाव, महिला ने मना किया तो पीठ में मारा चाकू

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण

लोकार्पण
ग्राम रोहिचा खुर्द से दुन्दाड़ा तक डामर सड़क निर्माण कार्य (5.70 किमी),लागत राशि 1 करोड़ रुपये।

शिलान्यास
-रोहिचा फाटा से उत्तेसर तक सड़क निर्माण कार्य (12 किमी) लागत राशि 17 करोड़ रुपए।

-ग्राम रोहिचा खुर्द से सिनली सरहद एवं ग्राम सिनली से रोहिचा खुर्द सरहद तक डामर सड़क निर्माण कार्य (10 किमी),लागत राशि 431.08 लाख रुपए।

-ग्राम दुन्धाड़ा से पिपरली तक डामर सड़क निर्माण कार्य (6.10 किमी, लागत राशि 251.75 लाख रुपए।

निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण
संसदीय कार्य मंत्री ने दुन्धाड़ा से शुभदंड सड़क के निर्माणाधीन कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में धवा प्रधान गोविंदराम, जिप.सदस्य चैनाराम पटेल,पूर्व कुलपति डॉ गुलाबसिंह चौहान, नरपतसिंह,श्रवण पटेल,राकेश बिश्नोई,उत्तम सिंह,पोलाराम सुथार, प्रहलादराम डांगी,छोटू सिंह,नाथू सिंह,जेडीए के अधिशाषी अभियंता सुबोध माथुर,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहम्मद शरीफ,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025