जोधपुर: नृत्यगोपालराम का चातुर्मास भूतनाथ में

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नृत्यगोपालराम का चातुर्मास भूतनाथ में।गढ़ सिवाना के गादीपति नृत्यगोपालराम इस वर्ष अपना चातुर्मास भूतनाथ मंदिर जोधपुर में करेंगे।भक्ति,साधना और सेवा का परम अवसर लेकर आने वाला चातुर्मास प्रवेश 9 जुलाई को होगा तथा 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन होगा।

जोधपुर: भाजपा ने मनाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

इसके लिए गठित चातुर्मास आयोजन समिति तैयारियों में जुटी हुई है। आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि भूतेश्वर महादेव मन्दिर, जोधपुर में आयोजित होने वाले चातुर्मास में श्रद्धालुजन को धर्म,भक्ति,ज्ञान और गुरु सेवा से जुड़ने का दुर्लभ अवसर प्राप्त होगा। चातुर्मास आयोजन कार्यकारिणी समिति जोधपुर ने समस्त भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे तन,मन एवं सेवा भाव से इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में सहभागी बनें और अपनी उपस्थिति से इस महोत्सव को सफल बनाएं।