जोधपुर: भाजपा ने मनाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: भाजपा ने मनाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती।भारतीय जनसंघ के संस्थापक,प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक एवं शिक्षाविद डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने श्रद्धापूर्वक मनाई।
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में पावटा स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहर जिला पदाधिकारीगण,विभिन्न मोर्चा,मंडल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहरी विकास एवं आवास विभाग के कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा,राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.नारायण लाल पंचारिया,शहर विधायक अतुल भंसाली,महापौर वनिता सेठ एवं भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने डॉ. मुखर्जी के जीवन एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक राष्ट्र,एक विधान,एक निशान और एक प्रधान’ का नारा देकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। उन्होंने बिना परमिट कश्मीर में प्रवेश कर देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि डॉ.मुखर्जी के आदर्शों को अपनाते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करें।
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि डॉ.मुखर्जी का सपना था कि भारत में एक संविधान,एक प्रधान और एक निशान हो। उनके इसी संकल्प को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर साकार किया है।
जोधपुर: जीनगर शिक्षा समिति के चौहान अध्यक्ष व नरेन्द्र आसेरी बने संरक्षक
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि डॉ.मुखर्जी द्वारा जनसंघ के समय जो बीज बोया गया था,वही आज भाजपा के रूप में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुका है। हमें उनके सिद्धांतों व विचारों पर चलकर राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. नारायण लाल पंचारिया ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसी विश्वास के साथ डॉ. मुखर्जी ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज उनकी जयंती पर हम सभी राष्ट्र की एकता,अखंडता और संप्रभुता हेतु अपने पूर्ण समर्पण का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा था,है और सदैव हमारा रहेगा। देश की युवा पीढ़ी नई चेतना के साथ राष्ट्रहित में आगे बढ़ रही है और आने वाला भारत अधिक सशक्त एवं एकजुट होगा।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व महापौर घनश्याम ओझा,उप महापौर किशन लङ्ड़ा, प्रतिपाल वालेचा,शशि प्रकाश प्रजापत,इंदिरा राजपुरोहित,नरेश सुराणा,भंवरलाल दहिया,मनीष पुरोहित,घनश्याम वैष्णव,सुनील भाटी,गीता भाटी,गोविंद गहलोत, पवन वैष्णव,मनीष परिहार,उमेश पलिया,अमित सिंघाटिया,शिवकुमार सोनी,पंकज भाटी एवं कैलाश गौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।