राज्य जूनियर जूडो चैंपियनशिप 18 से 20 जुलाई तक रामपुरा में

  • जिला स्तरीय चयन 12 जुलाई को जोधपुर में
  • खिलाड़ियों को 11 जुलाई तक जमा करवानी होगी प्रविष्टि

जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्य जूनियर जूडो चैंपियनशिप 18 से 20 जुलाई तक रामपुरा में। राजस्थान राज्य जूडो संघ एवं सीकर जिला जूडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान राज्य जूनियर जूडो चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन 18 जुलाई से 20 जुलाई तक रामपुरा (खंडेला), जिला सीकर में किया जाएगा।

जोधपुर जिला जूडो संघ के सचिव पुखराज नैण ने जानकारी दी कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जोधपुर जिले की टीम का चयन 12 जुलाई को शाला क्रीड़ा संगम केंद्र,गौशाला मैदान, जोधपुर में किया जाएगा। इस चयन में जोधपुर एवं फलौदी के जूडो खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला जूडो संघ के अध्यक्ष अभिजीत सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपनी प्रविष्टि 11 जुलाई को सायं 6 बजे तक गौशाला मैदान में जमा करवानी होगी।

जोधपुर: एबीवीपी का सदस्यता अभियान 15 जुलाई से

चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ये दस्तावेजों की दो-दो प्रतियों के साथ मूल प्रतियाँ लाना अनिवार्य होगा।
-जन्म प्रमाण पत्र (जो कम से कम तीन वर्ष पूर्व जारी हुआ हो)
-आधार कार्ड
-दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ
-एवीटी (AVT) मेडिकल प्रमाण पत्र

संघ ने सभी खिलाड़ियों से समय पर दस्तावेज जमा कराने की अपील की है,जिससे चयन प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न की जा सके।