मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर दौरे पर

जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आएंगे। मुख्यमंत्री शेरगढ़ में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे।वे आज दोपहर 1:05 बजे शेरगढ़ के सोइंतरा पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें – 103 ई-मित्र का आकस्मिक निरीक्षण,18 पर कार्यवाही

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दोपहर 1:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत लगे जनकल्याणकारी शिविर का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री शिविर में लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। निरीक्षण उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2:20 बजे सोइंतरा से प्रस्थान कर 2:45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 2:50 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।