Doordrishti News Logo

जोधपुर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र में 13वें बैच के 166 नवारक्षियों के 16 सप्ताह का कठिन बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने पर शपथ ग्रहण एवं दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक व प्राचार्य दलजीत सिंह ढिंढसा ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने नवारक्षियों से कहा कि आज से आप देश के प्रशिक्षित सैनिक बनने जा रहे हैं।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में अनुशासन का बहुत महत्व है एवं प्रशिक्षण का मकसद आपके पूरे जीवन को अनुशासन में ढालना, आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत करना है, जिससे आप में सहनशीलता,नेतृत्व,जनसेवा, राष्ट्रभक्ति, नागरिकों की सेवा जैसे गुण विकसित हो सकें। देश के विभिन्न जिलों से आये ये जवान क्षेत्र, धर्म, खान-पान, रहन-सहन व संस्कृति में विभिन्नताओं को दरकिनार करते हुए टीम भावना के साथ गहन व कठिन प्रशिक्षण में सफल हुए हैं। देश के नक्सलवाद, आतंकवाद व उग्रवाद से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के इन प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग से भरपूर लाभ होगा।

16 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान इन जवानों को कानून व्यवस्था, संविधान की पढ़ाई, युद्ध कला, विभिन्न तरह के हथियार, निहत्थे लड़ाई, कठोर शारीरिक प्रशिक्षण, फुट ड्रिल, भीड़ नियंत्रण, राहत एवं बचाव कार्य, चुनाव ड्यूटी व नागरिकों की सुरक्षा इत्यादि विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के सहायक कमाण्डेंट दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि व इस समारोह में आए अधिकारियों, जवानों एवं नवारक्षियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर जवानों द्वारा भिन्न-भिन्न तरह के कलाओं का प्रदर्शन कर जवानों की शारीरिक दक्षता, युद्ध कला व निहत्ते लड़ाई एवं आंतकवादियों से निपटने हेतु बल प्रदर्शन करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया।