जोधपुर: देशी विदेशी पर्यटकों को परेशान करता मिला लपका,केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर: देशी विदेशी पर्यटकों को परेशान करता मिला लपका,केस दर्ज। शहर के नई सडक़ पर देशी विदेशी पर्यटकों को दृश्यावलोकन करवाने और खरीददारी के लिए उकसाने वाले एक लपके को पकड़ा है। उसके खिलाफ पर्यटक थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को शांतिभंग में हिरासत में लिया गया।
सुरक्षित रेल संचालन के लिए कर्मचारी सजग रहकर काम करें-अमिताभ
पर्यटक थाने के हैडकांस्टेबल निंबाराम को सूचना मिली कि नई सडक़ पर एक युवक देशी विदेशी पर्यटकों को दुकान में दृश्यावलोकन करवाने के लिए उकसा रहा है। इस पर वे मयजाब्ते के वहां पहुंचे। जहां टीपू सुल्तान नाम के शख्स को पकड़ा गया। उसके खिलाफ पर्यटक थाने में केस दर्ज किया गया।
