समारोह को बनाएं प्रेरणास्पद- संभागीय आयुक्त

  • जोधपुर में होगा स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह
  • संभागीय आयुक्त ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
  • अधिकारियों को सौंपे दायित्व

जोधपुर(डीडीन्यूज),समारोह को बनाएं प्रेरणास्पद- संभागीय आयुक्त।इस वर्ष राजस्थान का राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक शहर जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने इसे मारवाड़ की जनता और प्रशासन के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि इस अवसर को भव्यता,जनभागीदारी और नवाचार के माध्यम से ऐसा स्वरूप दिया जाए जो वर्षों तक याद रखा जाए।

डॉ.सिंह सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में प्रस्तावित समारोह की तैयारियों को लेकर बुलाई गई जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए आयोजन की समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में पारंपरिक गरिमा के साथ-साथ नवीनता का समावेश भी किया जाए,जिससे यह आयोजन न केवल सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक बने,बल्कि आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित हो।

सजावट,सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और समन्वित प्रयास होंगे आकर्षण का केंद्र
संभागीय आयुक्त ने समारोह में पुलिस बैण्ड की प्रभावशाली प्रस्तुति,मार्च पास्ट,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों,राजकीय भवनों की सजावट,आतिशबाज़ी तथा आयोजन स्थल से जुड़े मार्गों के सुदृढ़ीकरण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एट होम कार्यक्रम को भी गरिमामय ढंग से आयोजित कर उसमें संभाग के विशिष्ट जनों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजऋषि वर्मा,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालनीचामी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

साबरमती-जम्मूतवी का गोटन स्टेशन पर 4 जुलाई से ठहराव

छात्र,लोक कलाकार और आमजन बनेंगे आयोजन की आत्मा
डॉ.सिंह ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन की आत्मा आमजन की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के विद्यार्थी,लोक कलाकार,युवा और सामाजिक संस्थाएं इस समारोह को जीवंत और भावनात्मक रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सुरक्षा,पेयजल, पार्किंग,परेड व्यवस्था,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गणमान्य नागरिकों के स्वागत सहित हर पहलू पर समन्वय और समयबद्ध तैयारी के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने अवगत कराया कि लम्बे अंतराल के बाद जोधपुर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हो रहा है,जिससे शहरवासियों में भारी उत्साह है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी विभाग मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देंगे। यह आयोजन जोधपुर के लिए केवल एक समारोह नहीं,बल्कि गर्व, गौरव और जनभागीदारी का पर्व होगा ऐसा अवसर,जब इतिहास और वर्तमान मिलकर एक नई प्रेरणा का सूत्रपात करेंगे।