277 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग, 133 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान
पुलिस ने चलाया नौ घंटे अभियान
जोधपुर(डीडीन्यूज),277 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग, 133 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान।कमिश्ररेट पुलिस ने गुरुवार की शाम सात से रात 11 बजे फिर रात 12 से तडक़े पांच बजे तक नौ घंटों को अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की।
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना के लिए गुरुवार को शाम 7 बजे से रात 11 बजे और रात 12 से तड़के 05 बजे तक संदिग्ध वाहनों की चैकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों व राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
जोधपुर: होटल में खाना खाकर बदमाशों ने नहीं चुकाया बिल मारपीट कर भागे
आयुक्तालय क्षेत्र के जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में कुल 277 संदिग्ध वाहन चैक किए गए तथा राजकोप ऐप पर कुल 133 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 18 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों 60 पुलिस एक्ट में 09, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 20 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट, 09 बंपर लगे वाहनों,07 बिना नंबरी वाहनों,08 काला शीशा लगे वाहनों, 07 टैक्सी चालकों तथा 04 रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई।