जोधपुर: होटल में खाना खाकर बदमाशों ने नहीं चुकाया बिल मारपीट कर भागे

जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में बनाड़ रोड पर आई एक होटल पर गुरुवार को कुछ लोग खाना खाने पहुंचे। यहां खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर मारपीट पर उतारू हो गए। बदमाशों ने होटल स्टाफ के साथ मारपीट की और फिर गाडिय़ों पर सवार होकर भाग निकले। होटल स्टाफ की तरफ से अज्ञात पांच सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

जोधपुर: आपसी विवाद में दंपत्ति का गाड़ी में अपहरण कर मारपीट

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मामले में कांगल पीपाड़शहर निवासी राजवीरसिंह पुत्र गजे सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बनाड़ रोड पर जोधाणा हेरिटेज होटल आई है। यहां पर गुरुवार को पांच सात लोग खाना खाने पहुंचे थे। खाना खाने के बाद जब पैसे मांगे तो पहले बहसबाजी करने लगे फिर मारपीट की और भाग गए। महामंदिर पुलिस ने बताया कि अज्ञात शख्स की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।