जोधपुर: आपसी विवाद में दंपत्ति का गाड़ी में अपहरण कर मारपीट

-केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: आपसी विवाद में दंपत्ति का गाड़ी में अपहरण कर मारपीट। शहर के सूरसागर स्थित रावटी कच्ची बस्ती इलाके में एक दंपत्ति का कुछ लोगों ने गाड़ी में अपहरण कर मारपीट की। पीडि़त ने नामजद रिपोर्ट पुलिस में दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जोधपुर: निर्माणाधीन भवन की सीढ़ियों से सामग्री चढ़ाते श्रमिक गिरा, मौत

सूरसागर पुलिस ने बताया कि घटना में रावटी कच्ची बस्ती निवासी प्रेम पुत्र भंवरलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गुरुवार को सत्तू ठाकुर, मुकेश,जगदीश और अन्य लोग गाड़ी लेकर उसके घर पर पहुंचे। जहां उनसे मारपीट करने के साथ गाड़ी डालकर ले गए। वक्त घटना उसकी पत्नी का भी अपहरण किया गया। पीडि़त के अनुसार आरोपियों ने सूने स्थान पर ले जाकर मारपीट की। पुलिस के अनुसार इनके बीच आपसी विवाद चला आ रहा है। नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।