जोधपुर: कमिश्ररेट पुलिस की स्पा सेंटर पर रेड पांच युवक पकड़े

  • घर पर भी पुलिस की दबिश
  • विदेशी महिलाओं को अनैतिक गतिविधियों में पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कमिश्ररेट पुलिस की स्पा सेंटर पर रेड पांच युवक पकड़े। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम की डीएसटी व शास्त्रीनगर पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर पांच युवकों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है। बोरानाडा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त चार विदेशी युवतियों सहित पांच जनों को दस्तयाब किया है।

पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह व डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशान्त भारद्वाज एवं एसीपी छवि शर्मा के निर्देशानुसार कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के आसपास संचालित स्पा सेंटरों पर शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार एवं डीएसटी प्रभारी पिन्टू कुमार मय टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।

टीम ने ग्लो डे स्पा सेन्टर पर अवैध गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी। इस दौरान वहां मिले पांच युवक पूछताछ के दौरान पुलिस जाब्ता को देखकर आक्रोशित होकर न्यूसेन्स करने लगे,जिस पर मौके पर धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया तथा दो मोटरसाइकिल कागजात के अभाव में अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त की गई। पुलिस ने पांचबती चौराहा इन्द्रा कॉलोनी निवासी यश पुत्र राजेन्द्र कुमार,कोरणा थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा निवासी दिनेश कुमार पुत्र ओमसिंह व जोगराज सिंह पुत्र अमरसिंह,कमला नेहरु नगर प्रतापनगर निवासी अनिकेत तिवारी पुत्र रामकुमार और रातानाडा हरिजन बस्ती निवासी हिमाशु पुत्र शशिराज को पकड़ा है।

घर में चल रही थी अवैध गतिविधियां:-
बारोनाडा पुलिस बताया कि एक मकान में अवैध गतिविधियां पकड़ी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आकांक्षा फ्लैट संख्या एफ 88 ग्राउण्ड फ्लोर में कुछ चार लड़कियां है, जो दरवाजा नहीं खोल रही हैं तथा कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो रहे। इस पर थाना से चेतक प्रभारी चूनाराम पार्श्वनाथ सिटी पहुंचे जहां उक्त फ्लैट अन्दर से बन्द था। उक्त फ्लैट को खुलवाया गया तो वहां कुल पांच विदेशी महिलाएं मिली। उनमें तीन महिलाएं थाईलैण्ड व एक महिला तंजानिया व एक केन्या की थी। एक युवक भी मिला। तीन महिलाओं की वीजा अवधि समाप्त हो रखी थी तथा दो अन्य महिलाओं की वीजा अवधि नियमित रूप से थी।

जोधपुर: ओवरब्रिज पर रॉन्ग साइड बाइक चलाने वाला गिरफ्तार

उक्त महिलाओं को दिल्ली की महिला तथा योगेश नामक व्यक्ति द्वारा यहां ठहराया गया था तथा उक्त फ्लैट के मालिक द्वारा बिना किसी एग्रीमेन्ट व अन्य वैरिफिकेशन,सी फॉर्म इत्यादि के ठहराया हुआ था। उक्त महिलाओं में एक महिला के गर्भवती होने से एम्स अस्पताल भिजवाकर इलाज शुरू करवाया तथा बाकी महिलाओं को पूछताछ बाद वन स्टॉप सखी सेन्टर में जमा करवाया गया। मकान मालिक के विरूद्ध विदेशी अधिनियम के तहत पृथक से प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026