Doordrishti News Logo

जोधपुर: ट्रकों की मरम्मत व टायर ट्यूब पंक्चर कार्य से दो बाल श्रमिक मुक्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ट्रकों की मरम्मत व टायर ट्यूब पंक्चर कार्य से दो बाल श्रमिक मुक्त।कमिश्ररेट पुलिस ने जेजे एक्ट में दो प्रकरण दर्ज करते हुए दो बाल श्रमिकों को भारी कामों से मुक्त करवाया। उन्हें चाइल्ड हैल्प लाइन के मार्फत सुधार गृह भिजवाया गया। बच्चे ट्रकों की मरम्मत और टायर ट्यूब पंक्चर के कार्य में लगे हुए थे। संचालकों पर केस बनाया गया है।

उदयमंदिर थाने के एसआई मनोज कुमार उम्मेद स्टेडियम के सामने एक टायर ट्यूब पंक्चर की दुकान पर पहुंचे। जहां पर एक बालक को श्रम करते पाया। इस पर बच्चे को बालश्रम से मुक्त करवाने के साथ दुकानदार समीर पुत्र कबीर मो.के खिलाफ केस दर्ज किया।

जोधपुर: मानसिक अस्वस्थता के चलते युवक ने लगाया फंदा

इसी तरह राजीव गांधी नगर पुलिस थाने के एसआई प्रेमनाथ डालीबाई चौराहा के समीप एक ट्रकों के कारखाने में पहुंचे। जहां पर बच्चों से श्रम कराए जाने पर संचालक छोटूसिंह पुत्र नाहर सिंह के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

Related posts: