Doordrishti News Logo

जोधपुर: फैक्ट्री के सामने मूर्छित मिला वृद्ध, अस्पताल में मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: फैक्ट्री के सामने मूर्छित मिला वृद्ध, अस्पताल में मौत।शहर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के सामने वृद्ध मूर्छित अवस्था में मिला। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुत्र ने पहचान की और थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी।

जोधपुर: मानसिक अस्वस्थता के चलते युवक ने लगाया फंदा

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के देवरिया हाल सोलंकी मार्केट के पीछे रहने वाला 59 वर्षीय महातम पुत्र तिलक चौहान 15 जून को एक फैक्ट्री के सामने मूर्छित अवस्था में पड़ा था। संभवत: गर्मी से उसकी तबीयत बिगड़ गई होगी। इस पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। उसके पुत्र प्रवीण चौहान ने पहचान की और मर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।

Related posts: