जोधपुर: चोर दिनदहाड़े सूने मकान से आभूषण और नगदी ले गए
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: चोर दिनदहाड़े सूने मकान से आभूषण और नगदी ले गए। शहर के करवड़ थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी हो गई। चोर दिन के समय मकान में सेंध लगाते हुए घर से सोने चांदी के गहने और नगद रुपए चुरा कर ले गए। घर वालों को जब इस चोरी का पता चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी।
ई-मित्र संचालक व उसका साथी मिलकर करते फर्जी आधार कार्ड से फर्जी फर्मे बनाने का कारोबार
चोरी को लेकर थाने में आमला बेरा निवासी मेघाराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दईजर में उनका मकान है। गत बारह जून को दोपहर के समय अज्ञात चोर मकान में घुसे और उनके घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद कमरे में रखे सोने चांदी के गहने चुरा कर ले गए। इसके अलावा 1 लाख 85 हजार रुपए नगद भी चुरा कर ले गए।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है।