जोधपुर: दस लाख का जीरा गुजरात भेजा शातिरों ने रुपया और जीरा हड़प लिया

जोधपुर(डीडीन्यूज),भीतरी शहर के रहने वाले एक कारोबारी ने दस लाख का जीरा गुजरात भेजा। जिन लोगों को जीरा भेजा गया उन्होंने बाद में न तो जीरे की रकम दी और न ही दिया गया जीरा वापिस लौटाया। पीडि़त कारेाबारी ने इस बारे में मथानिया थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ अब जांच आरंभ की है।

जोधपुर: लक्जरी बस में महिला के बैग से दस लाख के आभूषण चोरी

मथानिया पुलिस ने बताया कि शहर के अंदर कबूतरों का चौक पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले राजेश सोलंकी पुत्र भंवरलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक फर्म रामपुरा भाटियान मथानिया में स्पाइस यार्ड है। जहां से 24 मई को गुजरात के लिए दस लाख का जीरा वहां के व्यापारी रूपारेलिया निवासी रोहित त्रिवेदी उर्फ भाविन,शशिकांत भाई को भेजा गया था। मगर उन लोगों द्वारा न तो जीरे की रकम दी गई और न ही भेजा गया जीरा वापिस लौटाया। आरोपियों ने अपना फोन भी बंद कर दिया गया है। मथानिया पुलिस ने घटना को लेकर अब जांच आरंभ की है।