Doordrishti News Logo

जोधपुर: विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन वाहन चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन वाहन चोरी।कमिश्ररेट में पिछले 24 घंटों में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां चुराई। संबंधित थाना पुलिस ने वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज किए।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थान में दी रिपोर्ट में विश्वकर्मा नगर थोरियों की ढाणी पाल बालाजी मंदिर के सामने रहने वाले कुम्पाराम पुत्र भूराराम सुथार ने पुलिस को बताया कि शाम के समय उसके घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक कोई चुरा ले गया। इसी तरह प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि नायो का बड़ नवचौकिया हाल ज्योति नगर चांदणा भाखर निवासी इम्तियाज अली पुत्र रज्जब अली की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।

जोधपुर: स्कूल के पास कैफे में चल रहा था हुक्काबार,संचालक पर केस दर्ज

शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार फतेह पोल क्षेत्र में रहने वाले नरेश सिंह पुत्र दीवान सिंह अपनी बाइक लेकर मिल्कमैन कॉलोनी आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में प्रेम रेजीडेंसी पेवा नगर पाल रोड निवासी अमित पुत्र स्व. बाबूलाल जैन ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी की उसकी एक्टिवा को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि माता का थान मंदिर वाला बेरा निवासी निर्मल गहलोत पुत्र अशोक गहलोत सरदारपुरा डी रोड किसी काम से आया था। जहां से उसकी स्कूटी चोरी हो गई।

Related posts: